वाराणसी।कैन्ट थानांतर्गत कचहरी के समीप स्थित जेपी मेहता इंटर कालेज में आज लॉकडाउन के बाद खुलने पर सफाई के दौरान पिछले हिस्से में स्थित जर्जर क्लास रूम मानव कंकाल मिला इससे विद्यालय में हडकंप की स्थिति बन गयी।प्रधानाचार्य एनके सिंह के द्वारा सूचना पुलिस को दी गयी।सूचना के बाद पहुँचे इंस्पेक्टर ने फोरेंसिक टीम को बुलाते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।इस मामले में प्रधानाचार्य ने बताया कि कालेज कोरोना काल के बाद से बंद चल रहा था। कालेज में कोविड के दौरान शेल्टर होम भी बनाया गया था। सम्भवत: उसी समय किसी की मौत हो गई हो या आशंका है कि किसी की हत्या कर शव को कालेज के कक्षा में बेंच के नीचे छुपा दिया गया हो। आज स्कूल के सफाई के दौरान मानव कंकाल मिलने की जानकारी मिली। जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मानव कंकाल को कब्जे में ले लिया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ज्ञात हो पाएगी। फिर भी कारण स्पष्ट नहीं हुआ तो विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच कराई जाएगी।