Latest News उत्तर प्रदेश वाराणसी

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए RT-PCR रिपोर्ट जरूरी,


वाराणसी कमिश्नर ने लोगों से जहां वहां से ही दर्शन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर दर्शन करने आएं तो आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर ही आएं. अगर रिपोर्ट ना हो तो मंदिर तक आने से बचें.

वाराणसी: देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश भी कोरोना की चोट से अछूता नहीं है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इस बीच कोरोना से बिगड़ते हालातों को देखते हुए वाराणसी प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था लागू की गई है.

बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को तीन दिन की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. वाराणसी कमिश्नर ने कहा कि माता अन्नपूर्णा के मंदिर में भी यही व्यवस्था लागू की जाएगी.

इसके साथ ही वाराणसी कमिश्नर ने लोगों से जहां वहां से ही दर्शन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर दर्शन करने आएं तो आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर ही आएं. अगर रिपोर्ट ना हो तो मंदिर तक आने से बचें. बता दें कि वाराणसी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1404 नए मरीज मिले हैं.