भदोही, ज्ञानपुर

विकास कार्योंका कमिश्नरने की समीक्षा


ज्ञानपुर। योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया जाने का निर्देश दिया। जनपद को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिये सड़कों के किनारे लगाये जायें फूलदार आकर्षक पौधे। किसान सम्मान निधि व आयुष्मान कार्ड वितरण में पेंडेंसी न रहे। कहीं भी जलभराव न हो जलनिकासी पर विशेष ध्यान दें अधिकारी।  उक्त निर्देश नोडल अधिकारी व कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुसार लगन व ईमानदारी एवं इच्छा शक्ति के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। पंचायत चुनावों की तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। तिथियों का इन्तजार न करें। शस्त्र जमा कराने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये। किन स्थानों पर पूर्व में समस्या आई थी उसे अवश्य चेक कर निस्तारित कर लें। जो बैंक शासकीय योजनाओं के संचालन में सहयोग नहीं कर रहे हैं वहां से सरकारी फण्ड अनिवार्य रूप से निकाल कर अन्य बैंकों में जमा करा दें। नोडल अधिकारी कहा कि जनपद भदोही को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिये सड़कों के किनारे गुलमोहर अमलतास तथा अन्य फूलदार आकर्षक पेड़ लगवायें। जिनके फूलों से कुछ दूरी तक एक रंग नजर आये और वातावरण में स्वच्छता व सुंदरता परिलक्षित हो। किसान सम्मान निधि में कोई पेंडेंसी है तो उसे समाप्त करायें। आयुष्मान कार्ड को पात्रों को शतप्रतिशत जारी किये जायें। मेडिकल वेस्ट का निस्तारण समुचित ढंग से किया जाये। मेडिकल उपकरणों में कहीं कोई दिक्कत हो तो तत्काल ठीक करायें। नोडल अधिकारी ने बैठक में जिला बेसिक शिक्षा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा से असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी नाराजगी जताई कहा कि अपने कार्यो में सुधार लाये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि कर.करेत्तर में कोई समस्या हो तो बतायें। राजस्व वसूली के लिये आरसी का मिलान समय समय पर कराते रहें। राजस्व वादों का निस्तारण वरीयता से करें। नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाये।  सरकारी कार्यालयों से भी विद्युत देयों का भुगतान करायें। विद्युत कनेक्शनों में कोई दिक्कत नहीं आये। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिये। सड़कों गलियों का ड्रेनेज प्लान बनाकर जलनिकासी पर विशेष ध्यान दिया जाये। निर्मित सामु0 शौचालयों में से कितने संचालित हैं जो शेष हैं उन्हें भी स्वयं सहायता समूहों को देकर संचालित करायें। निराश्रित गौवंशों के संरक्षण हेतु गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थायें चौक की जायें। गौवंशों के लिये चारे पानी की कमी न रहे। पेयजल हेतु हैण्डपम्पों की मरम्मत और रिबोर पर ध्यान दें। जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें हैण्डओवर करायें। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का कार्य इसी मार्च तक पूर्ण करायें।   

केन्द्रका किया निरीक्षण

ज्ञानपुर। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर व भदोही के नोडल अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा ने आज उगापुर औराई धान क्रय सेन्टर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर व्यवस्था बेहतर देख संतोष व्यक्त किये। इस दौरान केन्द्र पर उपस्थित किसानो से मण्डलायुक्त ने स्वयं बात की और पूछा की कोई दिक्कत नही है ना आप लोगो को धान बेचने में किसानो ने बताया कि कोई दिक्कत नही है साहब बस आने जाने का रास्ता सही नही है तो मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी को कहा कि आप लोग देखकर इस रास्ते को सही ढग़ से बनाया जाय।