रांची

वित्त मंत्री से मिला पलामू ज़िला अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल


वित्त मंत्री से मिला पलामू ज़िला अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल
पलामू ज़िला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से सोमवार को परिसदन में मिला। प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त सचिव (प्रशासन) अजय पाण्डेय, कोषाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष विनोद तिवारी और कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार पांडेय-एक शामिल थे। मंत्री से अध्यक्ष रामदेव यादव ने कहा कि ज़िले का वकालत संघ 1892 में अस्तित्व में आया। तब से लेकर आज तक कार्यरत अधिवक्ता बिना सुविधाओं के प्रैक्टिस कर रहे हैं। शुद्ध पेयजल, शौचालय और बैठने की समुचित व्यवस्था वकालत संघ में नहीं है। आज एक सुसज्जित भवन निर्माण की जरूरत है, ताकि जिले भर से मुकदमों की पैरवी करने आने आने वालों को भी समुचित व्यवस्था सुलभ हो सके। मंत्री ने कहा कि वे यहां पर वकीलों की समस्याओं के संबंध में भली भांति अवगत हैं। मंत्री ने कहा कि वे प्रयास करेंगे कि फरवरी महीने में पलामू जिला अधिवक्ता संघ के भवन निर्माण से संबंधित बजट को प्रस्तुत करेंगे, ताकि एक बड़ी लागत से भवन निर्माण की दिशा में सार्थक पहल की जा सके।