- शिवसेना नेता विनायक राउत (Vinayak Raut) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को पत्र लिखकर नारायण राणे (Narayan Rane) को पद से हटाने की मांग की है। लोकसभा नेता बिनायक राउत ने पत्र में लिखा कि मैं अत्यंत दुःखी मन से इस पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहूंगा कि 23 अगस्त दिन सोमवार की शाम 6.00 बजे महाराष्ट्र राज्य के रायगढ़-महाड़ में, आपके मंत्री मडल के केंद्रीय सुक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री नारायण राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने 15 अगस्त 2021 को हमारे देश के स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के दिन हमारे शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दिये गए भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि ये कैसा मुख्यमंत्री है, जिसको अपने देश का स्वतंत्रता दिवस पता नही- अगर मैं वहां होता तो उसके कान के नीचे थप्पड़ लगा देता।
नारायण राणे के द्वारा पत्रकार परिषद में हमारे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सम्बन्ध में जिस भाषा का उपयोग किया, यह अत्यंत निंदनीय है। नारायण राणे जैसा अपनी मर्यादा भुलने वाला केंद्रीय मंत्री ऐसी भाषा का उपयोग करता है तो मुझे लगता है ऐसे व्यक्ति को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।