- बिहार (Bihar) समेत देशभर में कोरोना (Corona) से जंग लड़ने के लिए केंद्र सरकार (central government) की ओर से कोरोना टीकाकरण अभियान (Corona vaccination campaign) चलाया जा रहा है। वहीं बिहार के पूर्व सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन और टीके की अलग-अलग कीमतों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लालू यादव ने कहा है कि 90 के दशक में भी पोलियो टीकाकरण के मामले में भारत देश ने विश्व रिकार्ड बनाया था। अब लालू यादव ने सभी देशवासियों के लिए मुफ्त में कोरोना टीका दिए जाने की मांग पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से की है।
लालू प्रसाद ने बताया कि साल 1996-97 में जब हम समाजवादियों की देश में जनता दल की केंद्र में सरकार थी। जिसके वो राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। तब हमने पोलियो टीकाकरण का विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। उस दौर में आज जैसी सुविधाएं और जागरूकता भी नहीं थी। इसके बावजूद 07 दिसंबर 1996 को 11.74 करोड़ शिशुओं और 18 जनवरी 1997 को 12.73 करोड़ शिशुओं को पोलियो का टीका दिया गया था।