पटना

शराब ढूँढने गई पुलिस के हाथ लगा अवैध हथियारों का जखीरा


छापेमारी में देसी कट्टा, थरनेट, रायफ़ल व नकदी सहित शराब बरामद

काको। शराब के अवैध व्यवसाय की सूचना पर टिकुलिया गाँव मे छापेमारी करने गई पुलिस अवैध हथियारों का जखीरा देख चकित रह गई। उक्त गाँव निवासी बृजलाला यादव के घर तलाशी के क्रम में पुलिस ने तीन देसी कट्टा, एक देसी थरनेट, एक 315 बोर का राइफ़ल, एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल समेत दो लाख चौबीस हजार कैश जिसमे 24200 रुपये का सिक्का शामिल है, पुलिस ने बरामद किया है। इसके अलावा घर से 20 लीटर देसी महुआ शराब एवं दलान में खड़ी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर टंगे थैले से करीब 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ है। इतना ही नही, घर से शराब बनाने के उपक्रम भी बरामद किए गए हैं।

एसपी दीपक रंजन ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि टिकुलियापर गांव निवासी वृजलाला यादव बड़े पैमाने पर देसी शराब की कारोबार किया जा रहा है। इसी आलोक में एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में घर में छुपाकर रखे गए हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर इतनी आर्म्स आरोपी के पास कहाँ से आई।

वहीं एक वर्दी भी बरामद हुई है। पुलिस गंभीरता के साथ जांच रही है कि कहीं इसके तार नक्सलियों के साथ तो नही जुड़ी हुई है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में लग गयी है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फ़रार हो चुका था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।