पटना

पटना: ओवरलोडिंग और विशेष मास्क जांच अभियान की शुरुआत


पटना (आससे)। मुख्य सचिव के निर्देश पर ओवरलोडिंग और विशेष मास्क जांच अभियान की शुरुआत की गई। जिला पदाधिकारी की टीम द्वारा सभी 38 जिलों में यह अभियान चलाया गया। इस बात की जानकारी परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि बिना मास्क लगाए बस और ऑटो में यात्रा करने पर कंडक्टर, ड्राइवर और यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी।

वही ओवरलोडिंग किए जाने पर वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी। आज नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 563 लोगों पर कार्रवाई की गई। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क लगाने की अपील की गई और मास्क लगाने के फायदे भी बताए गए। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अभी करोना का खतरा कम नहीं हुआ है इसलिए हमें सचेत रहने की जरूरत है।