Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

शहबाज शरीफ ने भारत के साथ रिश्तों को कश्मीर से जोड़ा,


 नई दिल्ली। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चयनित होने के बाद पीएमएल (एन) के नेता शहबाज शरीफ ने वहां की नेशनल असेंबली में दिए गए अपने पहले भाषण में अपने कार्यकाल में भारत के साथ रिश्तों को सुधारने की सारी संभावनाओं पर एक तरफ से पानी फेर दिया है। उन्होंने ना सिर्फ कश्मीर के मुद्दे को खूब बढ़ चढ़ कर हवा देने की कोशिश की है बल्कि भारत के साथ अपने रिश्तों के भविष्य को सीधे तौर पर कश्मीर से जोड़ने की बात कही है। उन्होंने चीन के साथ पाकिस्तान के रिश्तों को भी कयामत तक जारी रखने की बात करते हुए यह साफ कर दिया है कि सत्ता में बदलाव के बावजूद दोनो देशों के रिश्तों में कोई बदलाव आना संभव नहीं है।

सबसे अंत में भारत का जिक्र किया

नेशनल असेंबली में शहबाज शरीफ ने चीन, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, यूएई, अमेरिका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन जैसे देशों के साथ अपने देश के रिश्तों का उल्लेख करने के बाद अंत में भारत का जिक्र किया। उन्होंन कहा कि भारत व पाकिस्तान पड़ोसी मुल्क हैं लेकिन बदकिस्मती से रिश्ते काफी खराब रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि नवाज शरीफ जब भी सत्ता में होते हैं तो भारत के साथ रिश्ते सुधरते हैं लेकिन साथ यह भी याद दिलाया कि जब भारत ने पांच परमाणु विस्फोट किये तो पाकिस्तान ने छह परमाणु विस्फोट कर भारत के दांत खट्टे कर दिये। इसके बाद उन्होंने अगस्त, 2019 में भारत की तरफ से कश्मीर से अनुच्छेद -370 खत्म करने का जिक्र किया और इसके खिलाफ काम नहीं करने के लिए पूर्व पीएम इमरान खान को कठघरे में खड़ा किया।