घरों से कूड़ा लेने पर लगेगा यूजर चार्ज
नगर की सफाई व्यवस्था का निजीकरण हो गया है एजी एएनजीआरओ कंपनी ने नगर निगम सीमाओं में घर-घर कूड़ा उठाने के साथ कूड़ाघरों को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी ली है इसका लखनऊ में टेण्डर हो चुका है। निजी कंपनी ने वरूणापार जोन में घर घर कूड़ा कलेक् शन का और कूड़ा घरों की सफाई शुरू कर दी है। दो अक्तूबर से निजी सफाई कर्मी वरूणापार क्षेत्र में साफ सफाई जिम्मेदारी ले रखी है। हालांकि प्राप्त जानकारीके अनुसार अभी वरूणापार क्षेत्र में ५० प्रतिशत सफाई का काम हुआ है। गौरतलब है कि इसके पूर्व ही वाराणसी की सफाई व्यवस्था निजी कंपनियों के हाथ में सौंपी गयी थी लेकिन उसका परिणाम सार्थक नहीं आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी कंपनी नगर निगम के सभी क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। दशाश्वमेघ, सिगरा, चेतगंज, भेलूपुर क्षेत्रों में कंपनी के कूड़ा गाड़ी भ्रमण कर रहे है और लोगों से डेस्टबीन में कूड़ा डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बता रहे है। नगर स्वास्थ अधिकारी डाक्टर एनपी सिंह ने बतायाकि निजी कंपनियों को स्वास्थ्य विभाग सभी संसाधन सौंप दिया हैइसके अलावा काफी मात्रा में अन्य संसाधन दिया जा रहा है जैसे -डम्पर, हाफर, लोडर आदि सामानों का वितरण किया जा चुका है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बतायाकि नगर निगम के सफाई कर्मचारी सड़कों और गलियो में सफाई के अतिरिक्त कूड़ा उठान करेगे, निजी कंपनी कूड़ा घरों से साफ सफाई करने के बाद अपने संसाधन से इसे करसड़ा पहुंचायी गयी। उन्होने कहाकि महापालिका के सफाई कर्मचारी निजी कंपनी के कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे यदि कोई कर्मचारी काम करते पाया गया उसकी सेवा समाप्त कर दी जायेगी। निजी कंपनी अपने आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों से सफाई का कार्य करायेगी। घर-घर कूड़ा एकत्र करने के एवज में ९७रूपया लिया जायेगा इसके लिए दूसरी कंपनी को टेण्डर के माध्यम से स्वीकृति प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर काररवाई तेजी से चल रही है। जहां तक यूजर चार्जर के रूप में ९७ रूपये वसूली की बात है इस विषय में कई लोगों का कहना है कि यह कैसे पता लगेगा कितने घरो से कूड़ा कलेक्शन नियमित हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन वाराणसी को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयासरत है। नगर निगम कर्मचारी निजी सफाई कंपनियों के कार्यप्रणाली में किसी प्रकार का परेशानी होने पर उनकी मदद करेंगे। कंपनी ने अपना आफिस मलदहिया के पास खोल रखा है इसके अलावा तीन जगहों पर इसने अपने जोनल खोल रखा है।