उन्नाव। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा इमरान राणा भी राजनीति के अखाड़े में कूद गई हैं। उन्होंने उन्नाव सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करके राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। सदर सीट पर सियासत खासा गर्म हो चली है क्योंकि यहां कांग्रेस पहले ही आशा सिंह को चुनाव मैदान में उतार चुकी है।
जाने माने शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा ने उन्नाव सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया। वह कांग्रेस से सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट मांग रही थीं। उन्हें टिकट नहीं मिल सका और कांग्रेस ने माखी की आशा सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पार्टी से बगावती तेवर अपनाए और सदर सीट से निर्दलीय नामांकन कराया है। इससे उन्नाव क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों में खास गर्माहट आ गई है। नामांकन में दाखिल शपथपत्र में उन्होंने लखनऊ के गौतम पल्ली थाना में एक मुकदमा दर्ज होने की जानकारी दी है। करीब पचास लाख के जेवर होने का हवाला दिये जाने से साफ है कि उरुसा को आभूषण का शौक है।
उरुसा की संपत्ति
आभूषण- 50 लाख रुपये
कार- तीन लाख रुपये
नकदी- 30 हजार रुपये
बैंक जमा-1.20 लाख रुपये
शिक्षा- इंटरमीडिएट पास
मुकदमा- महामारी अधिनियम के तहत लखनऊ में मुकदमा दर्ज है।