News TOP STORIES मनोरंजन महाराष्ट्र

शाहरूख का बेटा आर्यन गिरफ्तार, ड्रग्स मामले में कोर्ट से मांगी पांच अक्तूबर तक हिरासत


  1. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में रेव पार्टी करने के मामले में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को लंबी पूछताछ के बाद रविवार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। आर्यन के अलावा मुनमुन धामेचा और

अरबाज सेठ मर्चेंट को भी गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी ने गिरफ्तारी के बाद आर्यन, मुनमुन व अरबाज मर्चेंट को कोर्ट में पेश किया।

एनसीबी ने कोर्ट से तीनों को पांच अक्तूबर तक हिरासत में सौंपने की मांग करते हुए कहा कि हमारे पास इनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। सुनवाई जारी है। एनसीबी के सूत्रों ने बताया कि आर्यन खान को एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आर्यन समेत तीनों आरोपियों को मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

इस बीच आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे एनसीबी के दफ्तर पहुंचे। रेव पार्टी व क्रूज से मादक पदार्थ बरामद होने के मामले की जांच एनसीबी व मुंबई पुलिस कर रही है। सूत्रों के अनुसार मामले में कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी तीन को गिरफ्तार किया गया है। शेष पांच से पूछताछ जारी है।