Latest News उत्तर प्रदेश करियर राष्ट्रीय

शिक्षा निदेशालय में लोवर डिविजन क्लर्क के 70 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित,


नई दिल्ली, । यदि आप 12वीं पास और सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे हैं या सरकारी विभागों में लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) की भर्ती की तैयारी जुटे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर। शिक्षा निदेशालय, गोवा सरकार द्वारा लोवर डिविजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। निदेशालय द्वारा 29 नवंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, कुल एलडीसी के कुल 70 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 43 रिक्तियां अनारक्षित हैं और 11 एसटी, 8 ओबीसी और 8 ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जहां आरक्षित पदों के लिए गोवा के निवासी उम्मीदवार कर सकते हैं, तो वहीं अनारक्षित पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले देश भर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि गोवा शिक्षा निदेशालय में एलडीसी पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गोवा प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट, goa.gov.in पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से एलडीसी भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा एलडीसी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार, 1 दिसंबर से शुरू कर दी गयी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 15 दिसंबर तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।