Latest News महाराष्ट्र

शिवसेना नेता संजय राउत का मोदी सरकार पर हमला


  1. कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से परिस्थिति बिगड़ गई है. आतंकवाद फिर से बढ़ गया है. अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी परिस्थियां सुधरने का नाम नही ले रही हैं. सिख, कश्मीरी पंडित, बिहारी मजदूरों जैसे निर्दोष लोगों की हत्याएं हो रही हैं. इसकी जवाबदेही गृह मंत्रालय और केंद्र सरकार की है. पाकिस्तान को सिर्फ धमकी देकर नही चलेगा. चीन ने भी लद्दाख में घुसपैठ की है. उस पर भी सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाएं. इन शब्दों में शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena MP Sanjay Raut slams Modi govt. over Kashmir situation) ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है और कश्मीर सहित लद्दाख में हालात को ठीक से नियंत्रित ना कर पाने का आरोप लगाया है.

भारत-पाकिस्तान का टी-20 वर्ल्ड कप मैच होना चाहिए?

जब पत्रकारों ने संजय राउत से पूछा कि कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा फिर आतंकियों के घुसपैठ की घटनाएं शुरू हो गई हैं. ऐसे में क्या भारत को पाकिस्तान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप मैच खेलना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘अपने राजनीतिक सुविधा के अनुसार सरकार फैसला लेती है जबकि वहां आम आदमी मारा जाता है हम पहले से ही कह रहे हैं कि पाकिस्तान से किसी भी तरह का रिश्ता नही रखिए. वहां जाकर केक काटते हो, उन्हें गले लगाते हो. वहाँ पर परिस्थियां कभी भी सामान्य नही थी. सोशल मीडिया पर पाबंदी थी. स्थानीय नेता नज़रबंद थे. इसलिए ज्यादा चीजें निकलकर बाहर नहींआयी. सरकार को इन मुद्दों पर सफाई देनी चाहिए.’