Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

 शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी भी फिसला


  • नई दिल्ली शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान सुस्ती रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 3.34 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 53,058.10 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 8.95 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,870.70 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त बजाज ऑटो में हुई। वहीं टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड, एमएंडएम और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया लाल निशान में थे।

बुधवार को 100 अंक से अधिक चढ़ा सेंसेक्स
वहीं एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और एशियन पेंट्स जैसे बड़े शेयरों में बढ़ोतरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंक से अधिक चढ़ गया।

बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सुधार दर्शाते हुए खबर लिखे जाने तक 119.36 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 52,980.54 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 25.10 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 15,843.35 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एचडीएफसी में हुई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, मारुति और एचडीएफसी बैंक भी बढ़त में रहे। दूसरी ओर टाइटन, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल और टेक महिंद्रा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।