पटना

शेखपुरा: बारिश के बाद अरियरी प्रखंड मुख्यालय में कई सरकारी दफ्तरों के समक्ष नारकीय स्थिति


अरियरी (शेखपुरा)(संसू)। बारिश के बाद अरियरी प्रखंड मुख्यालय स्थित कई सरकारी दफ्तरों के समक्ष कीचड़नुमा रास्ते के कारण नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसके कारण दफ्तर आने-जाने में सरकारी कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को भी काफी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित किसी भी सरकारी भवन जाने के लिए कीचड़ और पानी से गुजरना पड़ता है। जहां अभी धान के बिचड़े का वितरण किया जा रहा है वहां भी आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसी प्रकार मनरेगा भवन व जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र जमा करना हो या भूमि सर्वे का फॉर्म जमा करना हो या फिर बैंक जाना हो तो काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। बारिश के कारण पूरा रास्ता कीचड़ व पानी से भरा रहता है।

लोग इसी रास्ते से घुसकर आने जाने को विवश हैं। ऐसे में बाइक सवार लोगों के साथ तो दुर्घटना की आशंका भी हमेशा बनी रहती है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बगल के अनाज गोदाम होने के कारण अनाज से लदे ट्रक आने जाने को लेकर यह दशा हुई है।