पटना

राजगीर: सड़क पर बना सुरंगनुमा गड्ढा कभी भी दे सकता है बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण


राजगीर (नालंदा)(आससे)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कमल बिगहा गांव के समीप सड़क के बीचोंबीच एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जहां से सड़क के नीचे एक सुरंग का निर्माण हो गया है जो किसी भी वक्त ध्वस्त हो बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। इस सड़क से प्रतिदिन भारी वाहनों का आवागमन होता है।

ग्रामीणों ने बताया कि बेलौर से नहर किनारे घोस्तावां होते सिलाव जाने वाली सड़क पर कमल बिगहा के पास मुख्य पथ पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है। उन्होंने बताया कि यास और मानसून की लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क के नीचे का मिट्टी पानी में बह गया है, जिसे सड़क पर सुरंगनुमा गड्ढा बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क पर दिन-रात हल्के से भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिससे यह सड़क कभी भी धाराशायी हो सकती है और यह दुर्घटना का कारण बन सकता है।

हालांकि इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा बीडीओ और सीओ सहित अन्य वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का सुरक्षात्मक कार्रवाई नहीं किया जा सकता है।