Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार ने बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड, अडानी के शेयर आज भी पस्त


  • हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी दिख रही है. सेंसेक्स और निफ्टी ने आज अपनी ऊंचाई का अब तक का नया रिकॉर्ड कायम किया. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 52,751.83 पर खुला.

सुबह 10.30 बजे के आसपास सेंसेक्स 318 अंकों की उछाल के साथ 52,869.51 पर पहुंच गया, यह सेंसेक्स का अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 55 अंकों की तेजी के साथ 15,866.95 पर खुला.

सुबह 10.30 बजे तक निफ्टी 90 अंकों की तेजी के साथ 15,901.60 पर पहुंच गया. यह निफ्टी का अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. फार्मा के अलावा सभी सेक्टर हरे निशान में दिख रहे हैं. शुरुआती कारोबार में करीब 1987 शेयरों में तेजी और 755 में गिरावट देखी गई.

अडानी ग्रुप के शेयरों में हलचल

अडानी ग्रुप के कई शेयर आज भी गोता लगाते दिख रहे हैं, ​जबकि विदेशी फंडों के खाते फ्रीज करने पर अडानी सहित एनएसडीएल की भी सफाई आ चुकी है. आज यानी मंगलवार को भी अडानी ग्रुप के कई शेयर धड़ाम दिख रहे हैं.

अडानी पावर 133.90 रुपये के निचले स्तर तक चला गया जिसके बाद इसमें 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगाना पड़ा. अडानी ट्रांसमिशन भी 1441.40 रुपये के निचले स्तर तक चला गया, जिसके बाद इसमें 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगाना पड़ा. अडानी टोटल गैस भी आज गिरते हुए 1467.35 तक चला गया​ जिसके बाद इसमें 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगाना पड़ा.