नई दिल्ली, । वैश्विक बाजारों में ताजा बिकवाली के बीच आईटी और वित्तीय शेयरों में भारी गिरावट की वजह से सेंसेक्स शुक्रवार को 773 अंक टूट गया। व्यापारियों ने कहा कि विदेशी फंडों की लगातार बिकवाली से भी धारणा प्रभावित हुई। आज सेंसेक्स (BSE Sensex Today) 773.11 अंक यानी 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58152.92 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 231 अंकों यानी 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17374.80 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से करीब 27 स्टॉक्स में बिकवाली हावी रही। आज सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा में रहा। इसके बाद इंफोसिस, एचसीएल टेक, एसबीआई, कोटक बैंक और एचडीएफसी का स्थान रहा। टेक महिंद्रा के शेयर्स 2.93 फीसद तक गिर गए।
टॉप गेनर की बात करें तो आज इंडसइंड बैंक टॉप पर रहा, इसके अलावा एनटीपीसी और टाटा स्टील हरे निशान में बंद हुए। अन्य एशियाई बाजारों में, हांगकांग, सियोल और शंघाई में शेयर नुकसान के साथ बंद हुए, जबकि टोक्यो मजबूती के साथ बंद हुआ।