Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

शेयर बाजार में तेजी का रूख, डॉलर के मुकाबले रुपया भी हुआ मजबूत


  • नई दिल्ली : इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार (21 September) यानी आज शेयर बाजार में तेजी का रूख देखा जा रहा है। आज बढ़त के साथ बाजार खुला। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स करीब 214.90 अंक की तेजी के साथ 58705.83 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी 57.00 अंक की तेजी के साथ 17453.90 अंक के स्तर पर खुला।

आज शुरुआत में बीएसई में कुल 1,906 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,078 शेयर तेजी के साथ और 720 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 108 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इससे पहले इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स करीब 524.96 अंक की गिरावट के साथ 58490.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 188.30 अंक की गिरावट के साथ 17396.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।