- कोलंबो: श्रीलंका ने चीन के एक जहाज पर रेडियोसक्रिय पदार्थ पाए जाने के बाद उसे हंबनटोटा बंदरगाह छोड़ने के लिए कहा है। यह जानकारी बुधवार को अधिकारियों ने दी। श्रीलंका नाभिकीय ऊर्जा प्राधिकरण (SLAEA ) के शीर्ष अधिकारी अनिल रणजीत ने कहा कि जहाज रोटरडम बंदरगाह से चीन जा रहा था, तभी उसमें तकनीकी खामियां आ गईं और वह हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंच गया।
SLAEA ने कहा कि बंदरगाह पर लंगर डालने के समय पोत ने रेडियोसक्रिय माल लदे होने की जानकारी नहीं दी। यह पोत चाइना मर्चेंट्स पोर्ट होल्डिंग कंपनी का है। रणजीत ने कहा कि यह वाणिज्यिक पोत था जिस पर रेडियोसक्रिय पदार्थ लदा हुआ था। उन्होंने कहा कि यह पदार्थ परमाण ऊर्जा संयंत्रों में ईंधन का काम करता है।