Latest News नयी दिल्ली

जम्मू-कश्मीर: सांबा में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन, गोला-बारूद बरामद


  • जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में जंग लगा ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किया है. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और पुलिस पार्टी ने बड़ी ब्रहमना इलाके के खिडिया गांव में तलाशी अभियान चलाया और बुधवार रात को एक जंग लगा ग्रेनेड, 191 राउंड गोली और 20 चार्जर क्लिप बरामद किया.

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से एक अन्य तलाशी अभियान सीमावर्ती चक मंगू इलाके में चलाया. उन्होंने बताया कि इस तलाशी अभियान में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया.

वहीं, शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जिले के जीपोरा इलाके में तलाश और घेराबंदी अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं और जवानों ने इसका जवाब दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की शिनाख्त कुलगाम निवासी सब्जार अहमद और शोपियां निवासी आमिर भट्ट के रूप में हुई थी. उन्होंने बताया कि दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे और आतंकवाद के कई मामलों में शामिल थे.