Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश प्रयागराज राष्ट्रीय

संगममें अमावस्यापर आस्थाकी ‘मौन’ डुबकी


प्रियंका वाड्राने लगायी श्रद्धाकी डुबकी

कोरोना पर आस्था भारी, श्रद्धालुओं पर हेलीकाप्टर से की गयी पुष्प वर्षा

प्रयागराज (आससे)। देश की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को गौरवमान करते हुये मोक्ष की कामना के साथ माघ मेला के तीसरे मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मोक्ष दायिनी गंगा, पाप नाशिनी यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। इस अवसरपर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्राने भी संगममें श्रद्धाकी डुबकी लगायी। बादमें उन्होंने आनन्द भवन सहित अन्य स्थानोंका भ्रमण किया। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच त्रिवेणी तीरे श्रद्धालुओं की आस्था भारी पड़ी। शंकराचार्यों,किन्नरों के साथ ही श्रद्धालुओं ने अमावस्या पर ‘मौनÓ रहकर डुबकी लगायी। संगम नोज पर श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की गयी। गुरूवार को त्रिवेणी तट पर बड़ी संख्या में लोगों ने डुबकी लगाकर अमृतपान किया। भोर से ही संगम नोज पर लोगों ने अमावस्या के पर्व को देखते हुए मौन डुबकी लगानी शुरू कर दी थी। पतितपावानी गंगा-यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम पर लोगों ने शुभ-मुहूर्त के शुभारम्भ से ही डुबकी लगानी शुरु कर दिया था। कोविड-१९ पर भी लोगों की आस्था भारी पड़ी। संगम तट पर लोगों का हुजूम उमड़ा और त्रिवेणी के जल में डुबकी लगाने के लिए लोग आतुर नजर आये। बच्चे हो, बूढे या महिलाएं, सभी ने त्रिवेणी के जल में मौन डुबकी लगायी। बच्चे एवं युवा जलक्रीड़ा करते हुए भी देखे गये। नगर के विभिन्र सड़कों से मेला क्षेत्र में पहुंचे श्रद्धालु कंधे पर बैग, गोद में बच्चों को उठाकर एक दूसरे का हाथ थामे गंगा मइया का जयकारा लगाते हुए संगम ओर डग भरते हुए दिखे। शाम तक पैदल ही स्नानार्थियों की भीड़ स्नान घाटों पर जाते हुये दिखा। मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के उद्घोष गूंज रहा था। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद घाटों पर ही दान-पुण्य, गोदान किया। त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं के साथ ही द्वारिका शारदापीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज, काशी सुमेरू पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेन्द्रानन्द सरस्वती, मनकामेश्वर मंदिर के श्रीधरानन्द ब्रह्मचारी, अखिल भारतीय दण्डी समाज परिषद के संरक्षक स्वामी महेशाश्रम,अध्यक्ष स्वामी ब्रह्माश्रम,महामंत्री स्वामी शंकराश्रम, महामण्डलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा सहित मेला क्षेत्र में प्रवास कर रहे संत-महात्माओं ने अपने शिष्यों, भक्तों के साथ डुबकी लगायी। किन्रर अखाड़े के संत-महात्माओं ने उत्तर भारत की प्रभारी महामंडलेश्वर भवानी मां,महामंडलेश्वर पवित्रा माई, महामण्डलेश्वर एवं यूपी अध्यक्ष कौशल्यानन्द गिरि, किरण नन्द गिरि, कल्याणी नन्द गिरि आदि के नेतृत्व में हरिश्चन्द्र मार्ग स्थित गंगा घाट पर स्नान किया। देश के विभिन्न प्रान्तों से आये श्रद्धालुओं को त्रिवेणी तट पर स्नान करने के साथ सम्पूर्ण भारत का दर्शन और यहां की धार्मिक संस्कृति एवं परम्पराओं का सम्मिश्रण देखने को मिला। अपने सिर पर जरूरी सामानों की गठरी रखे एवं बैग लिए अपने वेश-भूषा में देश और प्रदेश के ग्रामीण परिवेश के वृद्ध पुरुष,महिलायें, युवा सभी उम्र के लोगों का हुजूम आज उमड़ा। संगम नोज पर श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की गयी। इस दौरान आईजी केपी सिंह, डीएम भानु चन्द्र गोस्वामी सहित वरिष्ठ अधिकारी निरन्तर भ्रमण करते रहे।