Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

संजय निषाद ने BJP को याद दिलाई गोरखपुर की हार, बोले-‘अनुप्रिया मंत्री बन सकती हैं तो…


  • लखनऊ, : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट में बुधवार की शाम को बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके चंद घंटे पहले निषाद पार्टी (निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल) के संस्थापर संजय निषाद ने मोदी कैबिनेट में जगह मांगी है। संजय निषाद ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा, ‘जब अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में सीट मिल सकती है तो 160 सीटें (हाल में हुए पंचायत चुनाव में) जीतने वाले निषाद को भी जगह मिलनी चाहिए।’

कौन हैं डॉक्टर संजय निषाद

संजय निषाद को छह साल पहले तक निषाद समुदाय और इनके लिए काम करने वाले कुछ ही लोग जानते थे। हालांकि, संजय निषाद अचानक से उस वक्त लाइमलाइट में आए गए, जब उन्होंने योगी आदित्यनाथ की सीट पर बीजेपी को हराने के लिए काम किया। उन्होंने 2013 में निषाद पार्टी बनाई। उससे पहले वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गीता वाटिका रोड पर इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक चलाते थे। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी ने पीस पार्टी के साथ गठबंधन किया और 72 सीटों पर चुनाव लड़ी। लेकिन पार्टी को सिर्फ ज्ञानपुर सीट पर ही जीत मिली।

गोरखपुर की हार भी दिलाई याद

संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं दोहराना चाहता हूं कि प्रवीण निषाद ने 2018 के चुनाव में गोरखपुर में योगी आदित्‍यनाथ (योगी आदित्‍यनाथ के सीएम बनने के बाद उनके इस्‍तीफे से खाली हुई इस सीट पर प्रवीण बतौर सपा उम्‍मीदवार जीते थे) को हराया था। 2019 में हमारे साथ आने पर भाजपा को 40 सीटों पर फायदा हुआ और ये सीटें पार्टी ने जीतीं। उन्‍होंने सवाल उठाया कि यदि अनुप्रिया पटेल कैबिनेट में जगह पा सकती हैं तो निषाद क्‍यों नहीं जिन्‍होंने 160 सीटें (हाल में हुए पंचायत चुनाव में) हासिल की हैं।’