Latest News उत्तराखण्ड

संतों के साथ शाही स्नान करेंगे नेपाल के पूर्व राजा


हरिद्वार नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह रविवार को हरिद्वार पहुँचे।ज्ञानेंद्र शाह 12 अप्रैल को साधु संतों के साथ हरकी पैड़ी पर शाही स्नान करेंगे। शाह हरिद्वार में तीन दिन तक श्री निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के मेहमान रहेंगे।

ज्ञानेंद्र शाह और उनकी पत्नी आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के बुलावे पर ही हरिद्वार आए हैं। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि यहां से उनकी वापसी 13 अप्रैल को है। इन 3 दिनों में वे श्री दक्षिणी काली मन्दिर आश्रम में ही रहेंगे। 12 अप्रैल को श्री निरंजनी अखाड़े के साथ हरकी पैड़ी पर शाही स्नान में सम्मिलित होंगे। रविवार को श्री काली मंदिर में ज्ञानेंद्र शाह साधु संतों से मिलेंगे। यहां पर उनकी करीब सौ संतों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम प्रस्तावित है।इसके बाद वे मीडिया से बात भी कर सकते हैं। श्री काली मंदिर आश्रम में ज्ञानेंद्र शाह का स्वागत किया गया।