TOP STORIES

संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ टिप्पणी के आरोप में CBI ने 15 मामले किए दर्ज


केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा को बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने वर्ष 2019 से लेकर सरकार और संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में 15 मामले दर्ज किए हैं। कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।जितेंद्र सिंह ने कहा कि इन 15 मामलों में से छह में जांच चल रही है, जबकि नौ मामलों में 28 आरोपियों के खिलाफ 28 आरोप पत्र दायर किए जा चुके हैं। सिंह ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि सीबीआई में 1,673 पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआइ ने ये मामले 2019 से लेकर 30 नवंबर 2022 तक दर्ज किए हैं और सभी के चार्ज सीट दायर हो चुके हैं।एक अन्य सवाल के जवाब में जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को एक अप्रैल से लेकर छह दिसंबर तक पेंशन से संबंधित 36,700 से अधिक शिकायतें मिलीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CPENGRAMS) के माध्यम से कुल 36,785 शिकायतें मिली, जिसमें से 11,891 पेंशन/पारिवारिक पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों की देरी या गलत स्वीकृति से संबंधित थीं, जबकि 3,803 बकाया पेंशन और अन्य सेवानिवृत्ति लाभों का भुगतान न करने से संबंधित थे।