१६ विपक्षी दल करेंगे राष्ट्रपतिके अभिभाषणका बहिष्कार
पहली बार पेपरलेस होगा बजट
नयी दिल्ली (आससे)। आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। एक फरवरी को आम बजट पेश किया जायेगा। देश के इतिहास में पेपरलेस यानी कागज रहित पेश होने वाला यह पहला बजट होगा। इसबीच कांग्रेस सहित 16 राजनीतिक दलों ने शुक्रवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा की है। विपक्षी दल तीनों कृषि कानूनों का मुद्दा संसद में प्रखरता से उठाने वाले हैं और इसी को लेकर राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने की तैयारी की गयी है। आजाद ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को विपक्ष को साथ लिये बगैर बिना बहस के पारित किया गया है। 16 दलों की तरफ से आज एक संयुक्त बयान भी जारी किया गया। बयान में कहा गया है कि भारत के किसान तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जिनकी वजह से कृषि के लिये एक खतरा पैदा हो गया है, जबकि कृषि पर भारत की निर्भरता 60 फीसदी आबादी निर्भर है। बयान में कहा गया है कि सर्दी, बरसात और कोहरे के बीच 64 दिनों से दिल्ली की सीमा पर किसान बैठे हैं। 155 किसानों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, केंद्र सरकार जवाब आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन और लाठीचार्ज से दे रही है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। कांग्रेस के अलावा जिन दलों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का निर्णय लिया है उनमें टीएमसी, जेकेएनसी, सपा, राजद, माकपा, भाकपा, शिवसेना, अकाली दल, राकांपा, आयूएमएल, केरल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कुल 16 दल शामिल हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को संसद भवन पहुंचकर सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप नाम से मोबाइल ऐप जारी किया है, ताकि ससंद के सदस्यों और आम लोगों को बजट दस्तावेज डिजिटल रूप में आसानी से सुलभ हो सकें। इस मोबाइल ऐप से बजट, अनुदान मांगों और वित्त विधेयक सहित केन्द्रीय बजट के 14 दस्तावेजों की सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी। इस ऐप में डाउनलोड, प्रिंट करने जैसी अनेक सुविधाएं है। यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में उपलब्ध होगा तथा एंडॉयड और आई.ओ.एस प्लेटफार्म से डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐप केन्द्रीय बजट वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडिया बजट डॉट जीओवी डॉट इन से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ने विकसित किया है। पहली फरवरी को वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट दस्तावेज मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद पहुंचकर बजट सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। कोरोना काल में आयोजित रहा यह पहला बजट सत्र है। परम्परा रही है कि बजट सत्र के पहले दिन संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हैं। कोरोना के कारण इस बार सदस्यों के बैठने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। राष्ट्रपति के सम्बोधन के दौरान इस बार केंद्रीय कक्ष के अलावा लोकसभा और राज्यसभा में भी सदस्यों के बैठने का प्रबंध किया है।