- बसपा सुप्रीमो मायावती ने संसद के दोनों सदनों में लगातार हुए हंगामे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. मायावती ने कहा कि उन्होंने ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा.
Mayawati on Parliament Session: संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के चलते सदन में कुछ ही घंटे काम हो पाया. रिपोर्ट के अनुसार, इस सत्र में संसद के दोनों सदनों में सिर्फ 22 फीसदी ही काम हो पाया. संसद में हुए हंगामे को लेकर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू भावुक भी हो गए.इसी बीच बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी संसद में हंगामे को लेकर दुख जताया है. मायावती ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हए कहा कि संसद में ऐसा दृश्य उन्होंने कभी नहीं देखा. मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “देश की संसद व इसके उच्च सदन राज्यसभा में गत दिनों सत्ता व विपक्ष के बीच गतिरोध में जो कुछ हुआ वह अति दुर्भाग्यपूर्ण. मैंने अपने लम्बे संसदीय जीवन में बहुत बार सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी तकरार, तनाव व तीव्र विरोध आदि देखे हैं किन्तु संसद में अब जैसा दृश्य कभी नहीं देखा है.”