मडिय़ाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सेऊर गांव में मोतियापुर तिराहे पर दो बाइकों में भिड़ंत हो जाने से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लोगों ने स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। मिर्जापुर-जौनपुर मार्ग पर मडिय़ाहूं कोतवाली क्षेत्र के सेऊर गांव के मोतियापुर तिराहे पर बरसठी थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव निवासी अपने बेटे की बरही के लिए सामान लेकर मडिय़ाहूं से घर जा रहे थे। जैसे ही सेऊर गांव के पास पहुंचे तभी सामने से भदोही निवासी मनोज पांडेय बाइक से आ रहा था जिसको ओवरटेक करने में दोनों बाइक सवारों में टक्कर हो गई। जिसमें तेलियानी निवासी अविनाश उर्फ मिंटू दुबे स्व. सुरेश मणि दुबे सड़क पर घसीटते हुए बाइक से गिर गए। जिससे अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे राहुल कन्नौजिया पुत्र भैया लाल कन्नौजिया घायल हो गया। दूसरी बाइक सवार को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मनोज की जमकर पिटाई कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पिटाई से बचाकर कोतवाली भेजा और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।