Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सपाट कारोबार के साथ खुला शेयर बाजार, निफ्टी 17825 अंक पहुंचा


नई दिल्ली, । बेंचमार्क इंडेक्स में अस्थिरता की वजह से शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर से हुई। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले दिन की गिरावट को जारी रखते हुए 309.7 अंक गिरकर 59,805.78 पर आ गया। वहीं, निफ्टी 89.8 अंक गिरकर 17,824.35 पर खुला है। 

बता दें कि मंगलवार की अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 631.83 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,115.48 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 187.05 अंक या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,914.15 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक से, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर रहें, जबकि भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंकके शेयर पिछड़ गए।

विदेशी बाजार का हाल

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,109.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में इक्विटी बाजार हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत गिरकर 79.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बेरोकटोक विदेशी फंड के बहिर्वाह और इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज में कमजोर रुझान के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क में गिरावट आई।

 

रुपये में आई मजबूती

रुपये की बात करें तो बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 81.61 पर पहुंच गया है, जो मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 57 पैसे की तेजी के साथ 81.78 पर बंद हुआ था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा की बात करें तो घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले यह 81.73 पर खुली, फिर 13 पैसे की वृद्धि के साथ 81.61 पर पहुंच गई।