Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

सफल Vaccination और Covid प्रबंधन के लिए योगी सरकार ने किया PM Modi का धन्यवाद


  • लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके वैक्सीनेशन (Vaccination), कोविड प्रबंधन और कोरोना (Coronavirus) के हालात से निपटने में केंद्र के सहयोग और पीएम मोदी के मार्गदर्शन के लिए आभार जताया गया है.

उत्तर प्रदेश के सीएम ऑफिस ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री @narendramodi ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन और वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की. प्रदेश में कोरोना प्रबंधन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.’

यूपी के सीएम ऑफिस ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निशुल्क वैक्सीनेशन और जरूरतमंद को बेहतर उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. वैक्सीनेशन वेस्टेज को कैसे रोका जाए इस पर भी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन दिया. आभार प्रधानमंत्री जी.’

बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निःशुल्क वैक्सीनेशन तथा जरूरतमंद को बेहतर उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।