पटना

समस्तीपुर: जिलाधिकारी ने की भू अर्जन हेतु बैठक


समस्तीपुर (आससे)। मंगलवार को डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में भारतमाला परियोजना के भू अर्जन हेतु बैठक की गई। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, राजस्व प्रभारी पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर सदर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, अंचल अधिकारी पूसा, अंचल अधिकारी ताजपुर, अंचलाधिकारी समस्तीपुर सदर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गये।

भारतमाला परियोजना का पैकेज 3 जिला भू अर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा बताया गया कि भारतमाला परियोजना का पैकेज 3 का 3(डी) प्रकाशन हेतु भूमि राशि पोर्टल पर डाटा अपलोड कर परियोजना निदेशक को 3 डी प्रारूप अग्रसारित कर दिया गया है, 1 सप्ताह के अंदर संभवत: 3 डी का प्रकाशन हो जाएगा। भारतमाला परियोजना का पैकेज 4 जिला भू अर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा बताया गया कि पैकेज 4 के 3 डी प्रकाशन हेतु वर्तमान रैयतों की प्रविष्टि भूमि राशि पोर्टल पर अपलोड कर उसकी प्रति NHAI एन एच ए आई द्वारा जांच हेतु आज ही उपलब्ध कराया गया है।

जिसका मिलान मूल कॉपी से कर शीघ्र NHAI एन एच ए आई को भेज दिया जाएगा। उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर जांच कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 3 (ए) प्रकाशन के आलोक में प्राप्त आपत्तियों के निष्पादन के संबंध में पृच्छा किए जाने पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई अभिलेख खोलकर तीन तिथियों में किया गया है। प्राप्त आपत्तियों से संबंधित खेसराओं के किस्म की स्थलीय जांच अमीन से कराई जा रही है।