उत्तर प्रदेश वाराणसी

समीक्षा बैठकमें डीआईजीने दिया निर्देश


आजमगढ़। शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही महिला अत्याचारों में कमी लायी जाय। किसी भी स्थिति में अपराध पर नियंत्रण किया जाना चाहिए। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने मातहत पुलिस अधिकारियों को बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में जनपद के क्षेत्राधिकारी फूलपुर व क्षेत्राधिकारी सगड़ी एवं जनपद मऊ के क्षेत्राधिकारी घोसी तथा जनपद बलिया के क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कार्यक्षमता एवं पर्यवेक्षण स्तर के मूल्यांकन हेतु उनके द्वारा की जा रही विवेचनाओं में गतिशीलता व गुणवत्ता तथा शिकायतों एवं जांचो के समयबद्ध निस्तारण हेतु की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गयी। जिसमें क्षेत्राधिकारियों एवं थानों पर विगत वर्षो के एवं पार्ट लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण, थानों मे लम्बित मामलों का निस्तारण, महिला उत्पीडऩ से सम्बन्धित मामलों में त्वरित कार्यवाही, माफिया व अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही तथा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत गावों में भ्रमण कर चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले व ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही व भारी से भारी धनराशि से पाबन्द कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।