News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

सरकार गठन के लिए काबुल में बड़ा समारोह करेगा तालिबान, इन 6 देशों को भेजा न्योता


  • नई दिल्ली। अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को कब्जे में लेने का दावा करते हुए तालिबान ने पूरे देश पर अपना कब्जा कर लिया है। अब जल्द ही तालिबान यहां की सत्ता संभालेगा। तालिबान सरकार गठन के लिए काबुल में बड़ा समारोह की तैयारी हे रही है। समारोह में शामिल होने के लिए तालिबान ने छह देशों को न्योता भी भेज दिया है जिसमें पाकिस्तान, तुर्की, कतर, रूस, चीन और ईरान शामिल है।

पाकिस्तान के हौसले बुलंद
बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जा के बाद से ही पाकिस्तान के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में जब काबुल में तालिबानी के औपचारिक तौर पर सत्ता ग्रहण करने की तैयारी चल रही है तो पाकिस्तान के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचे हुए है। यह प्रतिनिधिमंडल इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के प्रमुख जनरल फैज हामिद के नेतृत्व में पहुंचा हुआ है। जिससे भारत की चिंता बढ़ गई है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि पंजशीर अब तालिबान लड़ाकों के नियंत्रण में है। तालिबान ने पंजशीर पर नियंत्रण का किया दावा काबुल, छह सितंबर (एपी) तालिबान ने अपने विरोधियों के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को कब्जे में लेने का दावा किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि पंजशीर अब तालिबान लड़ाकों के नियंत्रण में है। इलाके में मौजूद चश्मदीदों ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि हजारों तालिबान लड़ाकों ने रातों-रात पंजशीर के आठ जिलों पर कब्जा कर लिया। तालिबान विरोधी लड़ाकों का नेतृत्व पूर्व उपराष्ट्रपति एवं तालिबान विरोधी अहमद शाह मसूद के बेटे ने किया था, जो अमेरिका में 9/11 के हमलों से कुछ दिन पहले मारे गए थे।