वाराणसी । सिंधोरा थाना क्षेत्र के गरखड़ा गांव के सामने गुरुवार की रात्रि साढ़े 10 बजे अपनी आभूषण की दुकान बंद कर घर लौट रहे आभूषण व्यवसाई के ऊपर लूट के नियत से फायर झोंक दिया। लेकिन व्यवसाई बाल बच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गयी।
बताया जाता है कि केराकत जौनपुर निवासी रत्नाकर वर्मा की चाँदमारी भोजूबीर के समीप उनका चांदी सोने की दुकान है। प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान बंद कर अपनी होंडा साइन बाइक से घर लौट रहे थे। जनपद के अंतिम सीमा पर गरखड़ा गांव के पास पीछे से आये एक बाइक सवार बदमाशों ने ब्रेकर के पास ओवरटेक कर रोकना चाहा लेकिन वह समझ गए और अपनी बाइक की स्पीड बढ़ाकर थोड़ी दूर स्थित बस्ती के समीप पहुचकर चिल्ला दिया। लेकिन उसके पहले उनको लक्ष्य कर फायरिंग की। लेकिन वह बच गए और बदमाश भाग निकले। घटना की सूचना पीड़ित व्यापारी ने पुलिस के साथ अपने परिचितों को दी। घटना को लेकर हड़कम्प मच गया। इस बाबत सिंधोरा इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। पीड़ित से पूछताछ की जा रही है। वही सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने बताया कि अभी घटना की सही जानकारी नही है। पीड़ित से बातचीत के निकल गए है। मौके पर पहुचने पर स्थिति का पता चल पायेगा। बताते है कि उक्त स्वर्ण व्यवसाई के पास नगदी समेत लाखो का माल था। जिसे बदमाश लूटने के नियत से उक्त घटना को अंजाम देना चाहते थे। लेकिन संयोग से बाल बाल बच गये।