Latest

साइरस मिस्त्री मौत मामला: डॉक्टर अनाहिता पंडोले के खिलाफ केस दर्ज, लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप


इस साल सितंबर में महाराष्ट्र के पालघर जिले में बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री की एक कार हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को मुंबई चर्चित महिला रोग विशेषज्ञ डॉ अनाहिता पंडोले के खिलाफ केस दर्ज किया है। पालघर पुलिस की ओर से यह केस कार के डेटा चिप के विश्लेषण, मर्सिडीज बेंज की अंतिम रिपोर्ट और पंडोले के पति डेरियस पंडोले के बयान के आधार दर्ज की है।  डॉ पंडोले पर भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत का केस दर्ज किया गया है। पंडोले, डेरियस और मिस्त्री गुजरात से मुंबई की यात्रा कर रहे थे, लेकिन पालघर में सूर्य नदी के पुल पर कार हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में मिस्त्री और उनके दोस्त डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई थी। डॉ पंडोले का मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि डेरियस को इस सप्ताह की शुरुआत में छुट्टी दे दी गई थी। डेरियस ने मंगलवार को अपने दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। रियस पंडोले ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी डॉ अनाहिता मर्सिडीज बेंज कार तीसरी लेन में चला रही थीं और जब सड़क पालघर में सूर्य नदी के पुल पर संकरी हुई तो वह कार को तीसरी लेन से दूसरे लेन में नहीं ले जा सकीं। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने तीसरी लेन से दूसरी लेन में गाड़ी ले जाने की कोशिश की तो देखा की दाहिनी तरफ (दूसरी लेन में) एक ट्रक है जिसके कारण वह दूसरी लेन में कार नहीं ले जा सकीं। उन्होंने कहा कि सूर्य नदी के पुल पर यह सड़क संकरी हो जाती है। जिसके बाद यह हादसा हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने डेरियस पंडोले का बयान दर्ज कर लिया है लेकिन उनकी पत्नी अनाहिता पंडोले का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अभी वो अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है।