Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

साल के दूसरे दिन भी लाल निशान पर खुला मार्केट, सेंसेक्स 90 और निफ्टी 13 अंक टूटा


नई दिल्ली। : वर्ष 2024 में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। वर्ष 2024 के पहले दिन शेयर मार्केट लाल निशान पर खुला पर बाद में बढ़त के साथ कारोबार करने लगा। आज यानी 2 जनवरी 2024 को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। शेयर बाजार में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी पर असर डाला है।

आज सेंसेक्स 119.39 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 72,152.55 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी 21.90 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 21,720 अंक पर खुला है। आज निफ्टी में लगभग 1661 शेयर बढ़े, 583 शेयर गिर कर कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टाटा कंज्यूमर, भारती एयरटेल और नेस्ले इंडिया के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि आयशर मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

सेंसेक्स चार्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सन फार्मा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड के शेयर टॉप गेनर है।

 

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। नए साल के मौके पर सोमवार को एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी बाजार बंद थे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.65 प्रतिशत उछलकर 78.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 855.80 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

रुपया हुआ कमजोर

स्टॉक मार्केट में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी पर भी असर डाला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। सोमवार के कारोबारी सत्र में भी रुपया गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.28 पर खुला, फिर गिरकर 83.32 पर आ गया। यह पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट दर्शाता है।