खेल

सिंधू, सायना करेंगी दस महीने बाद वापसी


थाइलैण्ड ओपन सुपर-१००० टूर्नामेंट
बैकाक (एजेन्सियां)। कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग १० महीनों तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित होने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और सायना नेहवाल मंगलवार से शुरु होने वाले योनेक्स थाईलैंड ओपर सुपर १००० टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी मुकाबले में वापसी करेंगी। टूर्नामेंट में चीन और जापान के खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे है जिससे इसकी चमक थोड़ी फीकी पड़ी है। ओलम्पिक चैम्पियन सिंधू पिछले दो महीने से लंदन में अभ्यास कर रहीं थी तो वहीं सायना कोविड-१९ से उबरने के बाद जल्द ही लय हासिल करना चाहेंगी। वह जैव-सुरक्षित माहौल में मंगलवार से होने वाले टूर्नामेंट में अपनी फिटनेस को भी परखेंगी। पिछले साल मार्च में आल इंगलैण्ड चैंपियनशिप के बाद बीडब्ल्यूएफ ने सत्र को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद अक्टूबर में हुए डेनमार्क ओपन सुपर ७५० और सारलोरक्स सुपर १०० में सिंधू और सायना ने भाग नहीं लिया था। योनेक्स थाईलैंड ओपन (१२ से १७ जनवरी) और टोयोटा थाईलैंड ओपन (१९ से २४ जनवरी) के अलावा एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन संघ) विश्व टूर फाइनल्स (२७ से ३१ जनवरी) का हिस्सा नहीं होंगे। इन तीनों टूर्नामेंटों के साथ कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित २०२० का सत्र खत्म होगा। चीन और जापान के खिलाडिय़ों की गैरमौजूदगी में सिधू और सायना की राह थोड़ी आसान जरूर होगी। थाईलैंड में कोविड-१९ के मामले बढऩे के बाद चीन ने इससे हटने का फैसला किया तो वही विश्व नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोता के कोरोना जांच में पाजिटिव आने के बाद जापान आखिरी समय में टूर्नामेंट से हट गया। विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज सिंधू अपने अभियान का आगाज डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डट के खिलाफ करेंगे तो वही विश्व रैंकिंग में २०वें स्थान पर काबिज सायना को पहले दौर में नोजोमी ओकुहारा का सामना करना था लेकिन अब वह मलयेशिया की किसोना सेल्वदुरे से भिड़ेगी।
विश्व चैम्पियन सिंधू का ब्लिचफेल्डट के खिलाफ ३-० का रेकार्ड है। पुरुष एकल में सात भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे जिसमें पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत, ओलम्पिक कोटा हासिल करने वाले साई प्रणीत और एच एस प्रणय शामिल है। विश्व रैंकिंग में १४वें स्थान पर काबिज श्रीकांत भारतीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा के खिलाफ अपना अभियान शुरु करेगे जबकि १३वें स्थान पर काबिज प्रणीत पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी कांताफान वांगचारोएन का सामना करेंगे। एचएस प्रणय मलेयशिया के आठवें वरीयता प्राप्त ली जी जिया से भिड़ेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारुपल्ली कश्यप कनाडा के जेसन एंथनी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेंगे। समीर वर्मा इंडोनेशिया के शेसार हिरेन के खिलाफ पहले दौर में खेलेंगे। तोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने वाली सात्विकसाइराज रंकिरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी कोरिया की किम जि जुंग एवं ली योंग डेई के खिलाफ कोर्ट में उतरेंगी। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी कोरिया की चौथी वरीयता प्राप्त किम सो योंग एवं कोंग ही योंग की जोड़ी के खिलाफ पहले दौर में खेलेगी।