Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

सिरफिरे प्रेमी की करतूत का हुआ खुलासा, युवती पर विवाह का दबाव बनाने के लिए खुद को मारी थी गोली


दारोगा अनीश ने बताया कि युवक उत्कर्ष का पड़ोस की एक युवती से एक तरफा प्रेम करता था। युवती ने विवाह करने से मना कर दिया तो युवक ने उससे जबरन विवाह करने की योजना बना डाली। इसके तहत उसने चार अप्रैल को अपने पास पहले से रखी अवैध पिस्टल लेकर ननिहाल के रास्ते पर पहुंचा और बाएं कमर की चमड़ी खींचकर उस पर खुद ही गोली मार ली और पिस्टल बगल झाड़ी में फेंक दी।

इसके बाद मोबाइल से प्रेमिका के एडिट किए अश्लील फोटो वायरल करके मोबाइल को भी झाड़ी में फेंक दिया। आरोपित उत्कर्ष को शनिवार सुबह कस्बा स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। पहले से दर्ज मामले में आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट, आइटी एक्ट आदि की धारा बढ़ाई गई।

शादी के लिए बनाया था दबाव

आरोपित युवक ने युवती से फिर से शादी का दबाव बनाने लगा और 13 अप्रैल को आपस में हुई पंचायत में उसने शादी न होने पर धमकी दी थी। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि शादी का दबाव बनाने के लिए खुद को गोली मारकर लड़की व उसके घर वालों को फंसाने की योजना थी। योजना के तहत वह प्रेमिका से विवाह होने की शर्त पर मुकदमे में समझौता कर लेता। झूठा केस दर्ज पर आरोपित युवक की मां के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होगा।