Latest News करियर राष्ट्रीय

सीडैक नोएडा ने निकाली 650 पदों की भर्ती; दिल्ली, नोएडा, पटना और अन्य में नौकरियां


नई दिल्ली, । CDAC Recruitment 2022: आइटी/सॉफ्टवेयर में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडीएसी या सीडैक) ने देश के विभिन्न शहरों में स्थित कार्यालय में कुल 650 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। सीडैक द्वारा जारी विज्ञापन (सं.CORP/JIT/01/2022) के अनुसार विभिन्न डोमेन एरिया में प्रोजेक्ट एसोशिएट, प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोग्राम मैनेजर, प्रोग्राम डिलिवरी मैनेजर, नॉलेज पार्टनर, सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर, मॉड्यूल लीड और प्रोजेक्ट लीड के पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए जिन शहरों में रिक्तियां घोषित की गई हैं, उनमें बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मोहाली, मुंबई, नोएडा, पुणे, टीवीएम, जम्मू, पटना, सिलचर, आदि शामिल हैं।

CDAC Recruitment 2022: ऐसे करें आवेदन

सीडैक द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, cdac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 20 जुलाई 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए इस भर्ती के लिए उन्हें कोई आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को अपनी स्कैन फोटो और रिज्यूम अपलोड करनी होगी।