सीवान। गोरेयाकोठी थाना पुलिस, जिला स्पेशल टीम एवं उतरप्रदेश के एटीएस की टीम के सहयोग से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर नोट छापने के मशीन एवं अवैध हथियार के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 6 लाख का जाली नोट बरामद किया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गोरिया कोठी थाना क्षेत्र में जाली नोट बनाने वाला गिरोह सक्रिय है। सूचना के सत्यापन हेतु बन्टी कुमार (गोरेयाकोठी) के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में बन्टी कुमार के साथ सुरेश कुमार, रंजीत कुमार एवं संदीप कुमार की गिरफ्तारी की गई।
बंटी कुमार के पास से एक देशी लोडेड कट्टा बरामद हुआ तथा घर तलाशी लेने पर अगला कमरा से दो प्रिन्टर (नोट छापने का मशीन) तथा 100 रुपये, 200 रूपये, 500 रूपये एवं 2000 रूपये का अर्द्धनिर्मित जाली नोट तथा नोट छापने का कागज बरामद हुआ। बन्टी कुमार के घर की गहन तलाशी लेने पर बैग में बण्डल बनाकर रखा हुआ 100 रूपये, 200 रूपये, 500 रूपये एवं 2000 रूपये का काफी मात्रा में जाली नोट बरामद हुआ।
छापामारी दल द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर बारी-बारी से सुरेश कुमार एवं रंजीत कुमार के घर पर भी छापामारी किया गया। पुलिस द्वारा किए गए पूछताछ में बन्टी कुमार ने बताया है कि वह पहले सारण जिला अन्तर्गत बनियापुर के रहने वाले एक व्यक्ति गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के ही विभिन्न स्थानों के रहने वाले व्यक्तियों के साथ मिलकर जाली नोट छापकर बाजार में चलाने का काम करता था। वह कुछ दिन इधर-उधर छिपकर रहने के बाद नोट छापने का मशीन कागज आदि का व्यवस्था कर स्वयं अपने घर में जाली नोट छापने लगा तथा धीरे-धीरे इस कारोबार में अपने अन्य दोस्तों (कुछ उत्तर प्रदेश के) को शामिल कर जाली नोट बाजार में चलाने लगा।
इसकी सूचना मिलने पर सीवान पुलिस द्वारा गठित एक विशेष टीम द्वारा बन्टी कुमार के घर पर छापामारी कर जाली नोट छापने के इस अवैध गोरखधंधा का भण्डाफोड़ करते हुए इसमें संलिप्त 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में गोरेयाकोठी थाना में कांड दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया है, कांड अनुसंधान अन्तर्गत है।
गिरफ्तार अपराधकर्मीयो मे बन्टी कुमार पिता स्व० राजदेव प्रसाद साकिन थाना गोरेयाकोठी, रंजीत कुमार पिता गोपाल महतो साकिन टंडवा पिपरा थाना गोरेयाकोठी, सुरेश कुमार पिता देव कुमार साह साकिन गोरेयाकोठी चमरटोली थाना गोरेयाकोठी, संदीप कुमार पिता दशरथ यादव साकिन मधु सरेया थाना मांझागढ़ जिला गोपालगंज शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने एचपी कम्पनी का काला ब्लू रंग का प्रिन्टर, एचपी रेग्युलेटरी मॉडल नं०- एसएनपीआरएच 1506, अर्द्ध निर्मित 2000 रूपये का अर्द्धनिर्मित 16 पेज कागज, अर्द्धनिर्मित 200 रूपये का अर्द्धनिर्मित 32 पेज बरामद किया है।