पटना

सीवान: बम धमाका एवं फायरिंग के बीच स्वर्ण व्यवसायी से 5 लाख के आभूषण की लूट


सीवान। स्वर्ण व्यवसायियों पर हो रहे हमलों के विरोध में एक तरफ जहां सीवान के स्वर्ण व्यवसाई अपनी दुकानों को बंद करके विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर दोरौंधा थाना क्षेत्र के चंदचौरा बाजार में अपराधियों ने बम और गोली चला कर दहशत पैदा किया और फिर एक स्वर्ण व्यवसायी को हथियार का भय दिखाकर 5 लाख के गहने लूट लिए।

आज दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वही व्यवसाई डरे हुए हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज शनिवार दिन में अचानक अपराधी चंदचौरा बाजार आ धमके और स्वर्ण व्यवसायी शिव कुमार साह के दुकान पर हमला कर दिया। लूट का विरोध करने पर अपराधी बम और गोली चलाने लगे। जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और लोग इधर-उधर भागने लगे।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। सवाल यह उठ रहा है कि सीवान में अपराधी इतने बेखौफ कैसे हो गए हैं? और लगातार व्यवसायियों पर हमले हो रहे हैं और लूट की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं। इस संबंध में अभी तक किसी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। लेकिन पुलिस शीघ्र मामले के पर्दाफाश का दावा कर रही है।