लकड़ी नवीगन्ज (सीवान)(आससे)। बसंतपुर के पुरानी बाजार के ज्योति ज्वैलर्स के मालिक व करहीं खुर्द के मुंगालाल प्रसाद को दो बाइक पर चार हथियार बंद हमलावरों ने शुक्रवार की देर शाम गोली मार दी और कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घायल व्यवसायी को लोगों ने बसंतपुर पीएचसी लाया। जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त दुकानदार अपने दुकान में बैठा था। तभी दो बाइक पर सवार 4 हमलावर दुकान पर पहुंचे एवं गोली दाग दी।
उसके बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए। इधर पुलिस हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इस घटना के बाद से पुरानी बाजार बंद हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा व चार जिंदा गोली बरामद किया है।