पटना

मुजफ्फरपुर: जिले में खेल के विकास को लेकर चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन की खेल मंत्री ने की समीक्षा 


निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया 

मुजफ्फरपुर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग  के मंत्री डा आलोक रंजन ने रविवार को  स्थानीय सर्किट हाउस में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल और जिला खेल अधिकारी के साथ बैठक की।जिले में खेल के विकास को लेकर चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा मंत्री के द्वारा की गई एवं उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में आवश्यक निर्देश  दिये गये।

बैठक में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत खेल भवन-सह-व्यामशाला भवन के निर्माण, मल्टी जिम, ओपन जिम एवं खेल उपकरण अधिष्ठापन, प्रमंडलीय मुख्यालय में सेंटर फॉर एक्सीलेंस, प्रखंड स्तरीय आउटडोर स्टेडियम निर्माण, स्टेडियम जीणोद्धार, एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र की अधिष्ठापन तथा युवा कार्य और खेल मंत्रालय भारत सरकार कि खेलो इंडिया योजना अंतर्गत खेल गतिविधियां व अवसंरचना निर्माण के प्रस्ताव के सम्बन्ध में विचार विमर्श किये गए।

मंत्री  ने कहा कि जिले में खेल से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन निर्धारित अवधि में हो इस आशय का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया है।