सीवान। जिले के नगर थाना क्षेत्र के तुलसी नगर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर संध्या एक अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को कुचल डाला। जिसमें दो की मौत की पुष्टि हो गई है। जबकि कई की स्थिति गंभीर बताई जाती है कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वही घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में एक महिला भी बताई जाती है। हालांकि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान में दशहरा का मेला चल रहा है जिसको लेकर भारी भीड़ शहर में मेला देखने आ रही है। इसी क्रम में एक ट्रक सीवान से अंदर की ओर जा रही थी जो पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित हो गई और आधा दर्जन लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद लोग उत्तेजित हो गए हैं और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थिति तनावपूर्ण बताई जाती है और पुलिस नियंत्रण करने में जुटी हुई है।