मऊ

सुरक्षित रेल सफर के ‘खलनायक’ को ढूंढ रही पुलिस…डीआरएम ने गंभीरता से लिया तो हरकत में आयी आरपीएफ और जीआरपी


मऊ।एक तरफ रेल प्रशासन रेल सफर को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयत्नशील है,वहीं दूसरी ओर सुरक्षित रेल सफर के खलनायक अपनी फितरतों से बाज नहीं आ रहे हैं।ऐसा ही एक उदाहरण गुरूवार को ट्रेन नम्बर 05427 आजमगढ़ से मऊ होते हुए वाराणसी सिटी स्टेशन जाने वाली तमसा मामूली ट्रेन में देखने को मिला,जब ट्रेन प्रातः7.03बजे दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर खङी हो रही थी।ट्रेन अभी खङी भी नहीं हुईं थी कि सबसे पहली होगी में सुरक्षित रेल सफर का यह खलनायक जो सिर पर टोपी भी लगाया था, उक्त बोगी में दौङकर चढ़ गया।जिसके गेट पर तीन चार महिलाएं स्टेशन पर उतरने के लिए खङी थी।जिन्हें धकियाते हुए वह खलनायक बोगी में घुसने लगा।जिसकी शरारत देखकर यात्रियों ने टोका तो वह अपने शरीर शौष्ठव के प्रदर्शन पर उतर आया तो आम यात्री सहम गये।लेकिन, उसकी अशिष्टता और आपत्तिजनक व्यवहार को देखकर ट्रेन में मौजूद एक मीडियाकर्मी ने उसकी हरकतों का वीडियो बनाकर एक जागरूक नागरिक होने का परिचय देना चाहा तो वह न सिर्फ उग्र हो गया,बल्कि बङे शान से अपनी फोटो खिंचवाई और चुनौती दी कि वह रेल के चाहे जितने बङे अधिकारी से उसकी शिकायत करे।कोई उसका बाल बांका नहीं कर सकता।उसकी चुनौती सुनकर आम यात्री हंसने लगे।इस बीच मीडियाकर्मी ने उसकी इस हरकत को कैमरे में कैद करते हुए सचित्र उसकी शिकायत जीआरपी,आरपीएफ के अलावा वाराणसी के डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय के व्हाट्सऐप पर कर दी,जो हमेशा मोबाइल पर भी मिलने वाली शिकायतों के प्रति बेहद संवेदनशील रहते हैं।उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इस सूचना से अवगत कराते हुए काररवाई का निर्देश दिया।औङिहार और वाराणसी सिटी के रेल पुलिस के इंचार्ज हरकत में आ गये।चौकी इंचार्जों ने ट्रेन के पहुंचने पर न सिर्फ उस बोगी को कवर किया।बल्कि शिकायतकर्ता से भी सम्पर्क कर सुरक्षित रेल सफर के उस खलनायक का पता लगाकर काररवाई का आश्वासन दिया।रेल अधिकारियों ने मीडियाकर्मी की इस जागरूकता का स्वागत करते हुए कहा कि ट्रेनों में महिलाओं संग इस तरह की हरकत करने वाले तत्वों की फोटो या वीडियो बनाकर आम यात्रियों को भी वायरल कर रेल अधिकारियों के भी संज्ञान में देना चाहिए।जिससे ऐसे तत्वों का पता लगाकर उनको ठीक से सबक सिखाया जा सके।ताकि वे भविष्य में इस तरह की हरकत ना करें।फिलहाल रेलवे पुलिस सुरक्षित रेल सफर के इस खलनायक को ढूंढ रही है।