पटना

सूबे में मिले कोरोना के 1106 मरीज,पटना में 164


सक्रिय मरीजों की संख्या 11430

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है, लगातार कोरोना सक्रमण के दर मे कमी आती जा रही है। पिछले 24 घंटे में बिहार मे कोरोना के कुल 1106 नए मरीज सामने आये है। अगर पटना जिले की बात करे तो यहॉ कोरोना के 164 नए मामले मिले है। जबकि बुधवार को पटना जिले मे कोरोना के 126 संक्रमित मिले थे। बहरहाल पूरे बिहार मे सक्रिय केशो की संख्या घटकर 11430 पर पहुच गया है।

वहीं बिहार के अन्य जिलों की बात करें तो भागलपुर में 13, बेगूसराय 25, सारण 35, सहरसा 19, वैशाली 31, पश्चिम चंपारण 12, पूर्वी चंपारण 32, जहानाबाद 5, जमुई 2, मुजफ्फरपुर 83, नालंदा 8, नवादा 10, मुंगेर 75, समस्तीपुर 36, दरभंगा 27, औरंगाबाद 11, रोहतास 15, खगडिय़ा 27, मधुबनी 32, गोपालगंज 52, कटिहार 59 और सीतामढ़ी में 18 नए मामले सामने आए हैं और अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासियों के 8 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11430 हो गई है। जबकि राज्य में पिछले 24 घंटे में 108652 सैम्पल की जांच की गई। बुधवार को 109319 सैंपल की जांच हुई थी। अब तक कुल 693475 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 97364 हो गया है।