भागलपुर (आससे)। सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने मंगलवार को तीन आरोपियों अपर्णा वर्मा, राजरानी वर्मा ,जसीना खातून को भागलपुर के व्यवहार न्यायालय में लाया। इन तीनों के खिलाफ हाल में ही सीबीआई कोर्ट पटना से गिरफ्तारी के वारंट जारी किया गया था। सीबीआई की टीम ने तीनों आरोपियों को विभिन्न स्थानों पर से छापामारी कर गिरफ्तार किया है। सीबीआई टीम के अनुसार तीनों आरोपी सृजन महिला विकास सहयोग समिति लि की प्रबंधकारिणी सदस्य थी।
आरोपियों को सीबीआई की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर तीनों से पूछताछ की। दरअसल आरोपियों के संबंध घाटोला के मास्टरमाइंड रही भागलपुर की मौसी मनोरमा देवी से भी थी। दरअसल सीबीआई की टीम ने अगस्त महीने में तीनों आरोपियों के घर पर छापामारी की थी लेकिन पीछे के दरवाजे से तीनों फरार हो गए थे। सीबीआई के मुताबिक सोमवार की रात को तीनों आरोपियों के घर पर दबिश दी गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई के कुछ अधिकारी के माने तो गिरफ्तार तीनों महिला से सृजन घोटाले मामले में अहम जानकारी मिल सकती है सीबीआई आरसी 6(ए) से जुड़ा मामला 2018 में दर्ज किया था, जिसके बाद कोर्ट ने 11 फरवरी 2021 को संज्ञान लिया।
अदालत ने अलग-अलग सुनवाई के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ समन और जमानतीय वारंट जारी किए थे। लेकिन कोर्ट समन के बाद भी मामले के आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे। इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था जिसे सोमवार को अंजाम दिया गया।