नई दिल्ली(हि.स.)। भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने एलएसी गतिरोध के बीच आक्रामक अभ्यास के दौरान अपनी युद्ध क्षमताओं का परीक्षण किया। दुश्मन को एक तेज झटका देने के लिए आक्रामक युद्धाभ्यास के दौरान सामरिक हवाई समर्थन और उप-पारंपरिक युद्ध अभ्यास में भी भाग लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य सैन्य अवधारणाओं और आक्रामक युद्धाभ्यास को विकसित?करना था ताकि एक नेटवर्क और सूचना-युक्त डोमेन में काम करते समय दुश्मनों के किसी भी दुस्साहस का मुकाबला किया जा सके। उपमहाद्वीप में एक अस्थिर सुरक्षा वातावरण के बीच सेना की पश्चिमी कमान ने एकीकृत प्रशिक्षण अभ्यास किया, जिसमें सभी हथियारों को शामिल किया गया था ताकि पश्चिमी मोर्चे पर इनकी परिचालन भूमिका के अनुरूप युद्ध ड्रिल को ठीक किया जा सके। सेना की यह कमांड पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के कुछ हिस्सों को कवर करती है। सेना की सबसे शक्तिशाली स्ट्राइक कोर अंबाला स्थित खरगा वाहिनी की विभिन्न इकाइयों ने अपने शीतकालीन प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में फील्ड ड्रिल को अंजाम दिया। उत्तरी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ पिछले नौ महीनों से जारी टकराव के बीच हुए इस अभ्यास में बड़ी संख्या में सैनिक बख्तरबंद, तोपखाने और इंजीनियर रेजिमेंट के साथ शामिल हुए। इस तरह के अभ्यास में सामरिक वायु समर्थन, हेली-जनित ऑपरेशन और उप-पारंपरिक युद्ध भी शामिल हैं। अभ्यास के दौरान पश्चिमी कमांड से कुछ इकाइयों को पूर्वी लद्दाख तक ले जाया गया। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच भारतीय सेना में इसी माह के अंत तक एक बड़ा पुनर्गठन किये जाने की योजना है। एकीकृत युद्ध समूहों (आईबीजी) के प्रस्ताव पर सेना एलएसी के पहाड़ों पर दो स्ट्राइक कॉप्र्स तैनात रखना चाहती है। मौजूदा स्ट्राइक कोर आई कॉप्र्स और 17 कॉप्र्स को क्रमश: उत्तरी और पूर्वी इलाकों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए थोड़ा पुनर्गठित किया जाएगा, ताकि चीन से किसी भी खतरे का सामना किया जा सके। मौजूदा समय में सेना के पास चार स्ट्राइक कॉप्र्स हैं जिनमें मथुरा स्थित ढ्ढ कॉप्र्स, अंबाला स्थित ढ्ढढ्ढ कॉप्र्स, भोपाल स्थित 21 कॉप्र्स और पानागढ़ स्थित 17 कॉप्र्स हैं। स्ट्राइक कोर की प्राथमिक भूमिका विरोधी के खिलाफ आक्रामक सीमा पार कार्रवाई करना होता है। मथुरा स्थित ढ्ढ कॉप्र्स अभी तक केवल पश्चिमी क्षेत्र में पाकिस्तान की सीमा के लिए जिम्मेदार थी लेकिन अब इसे उत्तरी कमान के लिए भी तैयार किया जा रहा है। इसी तरह पुनर्गठित किये जाने के बाद पानागढ़ स्थित 17 स्ट्राइक कॉप्र्स का ध्यान केवल पूर्वी क्षेत्र पर रहेगा। पूर्वी क्षेत्र मुख्य तौर पर सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों की सीमाओं को चीन के साथ कवर करता है। इसी तरह उत्तरी क्षेत्र में लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का हिस्सा आता है जबकि केंद्रीय क्षेत्र पूर्वी लद्दाख के दक्षिण और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमाओं को चीन के साथ साझा करता है।सूत्रों ने कहा कि सेना का पुनर्गठन किये जाने पर आई कॉप्र्स को दो इन्फैन्ट्री डिवीजनों के साथ उत्तरी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने की जिम्मेदारी दिए जाने की योजना है।
Related Articles
मोदी, शाह से मिलने दिल्ली के लिए रवाना हुए कर्नाटक के सीएम बोम्मई
Post Views: 595 मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शुक्रवार सुबह बेंगलुरु एचएएल हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने आशीर्वाद लेने का कार्यक्रम है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि कैबिनेट विस्तार पर कोई चर्चा […]
दिल्ली में उफनती यमुना के कारण गहराया बाढ़ का संकट
Post Views: 608 नई दिल्ली, । दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती है। रविवार शाम को यमुना का जलस्तर के बार फिर से खतरे के निशान को पार कर गया है। शाम छह बजे 206. 35 मीटर दर्ज किया गया है। वहीं, जलस्तर को बढ़ता देख प्रशासन सतर्क […]
India-US 2+ 2 Dialogue: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी समकक्ष लायड आस्टिन के साथ की द्विपक्षीय बैठक
Post Views: 814 वाशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता होनी है। इस दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन ने वाशिंगटन के पेंटागन में एक सम्मान समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गार्ड आफ आनर दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाशिंगटन डीसी में अपने अमेरिकी समकक्ष रक्षा सचिव लायड आस्टिन के […]