एक बार फिर सोना चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गयी है. गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार सोने की कीमत में 1200 रुपये प्रति 100 ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी है. इस गिरावट के पीछे की वजह अमेरिकी बॉन्ड की में बढ़ोतरी मानी जा रही है. बीते सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे.
सोना चांदी की कीमत में आयी गिरावट के बावजूद भी इसमें मजबूती की संभावना जाहिर की जा रही है. इसकी वजह है कोरोना संक्रमण के एक बार दुनिया भर में सामने आ रहे आंकड़े अफगानिस्तान में मौजूदा हालात और देश के साथ – साथ दुनिया भर की अर्थव्यस्था की स्थिति.
दिल्ली के बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने की कीमत 47,960.0 रुपये रही. इसमें आज 500 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. एक किलोग्राम चांदी का रेट 66,030.0 रुपये रहा.